Quantcast
Channel: उदंती.com
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2168

जीवन- दर्शन

$
0
0

 

 अहंकार के अंत का सरल सूत्र  

-विजय जोशी 
(पूर्व ग्रुप महाप्रबंधक, भेल , भोपाल)

जो आपसे झुककर मिला होगा

उसका कद आपसे ऊँचा रहा होगा

       जीवन में विनम्रता एक अद्भुत गुण है यह हम सबने बचपन से सुना है और यह भी कि विद्या विनय से ही शोभित होती है

विद्यां ददाति विनयविनयाद् याति पात्रताम्
पात्रत्वात् धनमाप्नोतिधनात् धर्मं ततः सुखम्

       अर्थात विद्या से विनयविनय से पात्रतापात्रता से धनधन से धर्म और अंत में सुख की प्राप्ति होती है। कुल मिलाकर विनय की नींव पर ही जीवन के सब सुखसुविधा एवं संतोष की इमारत खड़ी होती हैलेकिन यह तथ्य जानने के बावजूद हममें से कितने इस पर अमल कर पाए। वस्तुत: होता तो यह है कि जग बौराई राज पद पाई या फिर प्यादे से फर्जी भयो टेढ़ो टेढ़ो जाय। ऐसे परिदृश्य में एक छोटा-सा प्रसंग।

       हमें ज्ञात ही है कि इन्फोसिस प्रमुख नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति स्वयं एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं जिन्होंने युवावस्था में टेल्को से प्रथम महिला इंजीनियर होने के खिताब के साथ अपना कैरियर आरंभ किया था। कुछ समय पूर्व करोड़ों की संपत्ति की मालकिन सुधाजी की सड़क पर सब्जी बेचते हुए एक छवि से सबका साक्षात्कार हुआ और जब उनसे पूछा गया कि वे सड़क पर बैठकर  सब्जियाँ  क्यों बेच रही हैं, तो उत्तर मिला कि वे राघवेंद्र मठ में प्रति वर्ष 3 दिन के लि सेवा हेतु आती हैं चुपचाप बगैर किसी शोर शराबे के और स्वयं सब छोटे बड़े काम जैसे सब्जी काटनापकाना इत्यादि अपने हाथों से करती हैं।

       किसी ने पूछा – जीवन में इतना सब प्राप्त करने के बाद भी यह सब भला क्यों।

       तो सुधाजी का उत्तर था – यह स्वयं के अहंकार को मारने का सबसे सरल सूत्र हैजो मैंने पंजाब स्थित एक गुरुद्वारे में होने वाली कार सेवा देखकर सीखा। पैसे का दान एक अच्छी बात है किन्तु सामान्य रहकर शारीरिक श्रमरूपी सेवा मेरे अंदर के अहंकार को पनपने का अवसर ही नहीं देती। यहाँ से लौटकर भी मेरे अंदर यह भाव कभी तिरोहित नहीं होता। अंतस् में सदैव बना रहता है।

       आपको याद होगा कुछ अरसे पूर्व, स्वयं के सम्मान हेतु आयोजित समारोह में नारायण मूर्ति को मंच पर ही रतन टाटा के पैर छूते हुए देखा गया था। क्या यह सचमुच संभव है। एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास संसार की सारी सुविधाएँ  हों जैसे आलीशान बंगला, महँगी कारें वह परिवार सामान्य जन की तरह हर सामान्य कार्यरूपी सेवा पूरे समर्पण तथा श्रद्धा सहित करे। आज के दौर में यह आश्चर्य का विषय ही कहा जाएगा। ऐसे ही तो होने चाहि हमारे आदर्श।

जो देखना हो इनकी उड़ान को

तो ऊँचा कर दो आसमान को

सम्पर्क: 8/ सेक्टर-2शांति निकेतन (चेतक सेतु के पास)भोपाल-462023मो. 09826042641, Email- v.joshi415@gmail.com


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2168